बरेली। सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी में फरार 50 हजार रुपये के इनामी शराब कारोबारी अजय जायसवाल सोमवार को बरेली से पकड़ा गया। एसटीएफ लखनऊ ने उसे कर्मचारी नगर में साई धर्मकांटे के पास राजेश शर्मा के मकान से गिरफ्तार किया था। कर्मचारी नगर से अजय जायसवाल को भी गिरफ्तारी करने के बाद अब उसके पार्टनर को भी एसटीएफ और पुलिस की पैनी नजर हो गई है। माना जा रहा है कि बरेली में रसूखदार शराब माफिया पार्टनर एसटीएफ के निशाने पर आ चुके है। जल्दी उन पर भी शिकंजा कसकर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अजय जायसवाल के करीबियों पर भी पुलिस उनकी कुंडली खांगलने की तैयारी कर रही है। अजय जायसवाल को कर्मचारी नगर स्थित किराए के मकान से घेराबंदी करके सोमवार की देर शाम गिरफ्तार करने के बाद उसको एसटीएफ की टीम लखनऊ लेकर रवाना हो गई। पुलिस का मानना है कि एसटीएफ की पड़ताल के बाद कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।शराब माफिया की गिरफ्तारी के बाद बरेली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। जिसके चलते करीबियों का सुराग लगाने के बाद खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट किया जा चुका है। आपको बता दें कि मुकेश जायसवाल को 28 जनवरी को मॉडल टाउन से गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ की पूछताछ मे अजय जायसवाल का नाम सामने आया था। जिस पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने इज्जतनगर पुलिस से संपर्क कर घेराबंदी करके अजय जायसवाल को गिरफ्तार करके उसके करीबियों और पार्टनर के बारे में सुराग लगाया जा रहा है। संभवत है कि बरेली में कई नामचीनो का शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ सामने आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। पार्टनरो के साथ करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव