बरेली। वीरांगना रानी अवंती बाई कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर को चौथे दिन गुरुवार को यातायात सुरक्षा के रूप में मनाया गया। शिविर की शुरुआत छात्राओं ने योगाभ्यास से की। इसके बाद यातायात सुरक्षा संबंधी पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न पोस्टर तथा स्लोगन बनाए। जैसे सुरक्षा जीवन का अर्थ है, सुरक्षा बिना सब व्यर्थ है। अच्छे नागरिक बन कर दिखाएं सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलाएं। गाड़ी को धीमा चलाएं। अपना कीमती जीवन बचाएं। हेलमेट लगाओ, जान बचाओ इत्यादि स्लोगन बनाएं। इसके बाद छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनु महाजन ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोडवेज, पुलिस विभाग, शिक्षा, चिकित्सा और लोक निर्माण विभाग की मदद से दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की योजना है । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. फौजिया खान ने छात्राओं को यातायात सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई। इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आरटीओ, आरपी सिंह तथा जीपी गुप्ता ने छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी।।
बरेली से कपिल यादव