Breaking News

अच्छी उपज पैदा करने वाले किसानों को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

* स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं किसान सम्मान दिवस तथा मौसम वेधशाला का हुआ शुभारंभ

* समस्त किसान बन्धु अपनी फार्मर आईडी जरूर बनवाये-जिलाधिकारी

बरेली – जिला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की उपस्थिति में आज स्व0 चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्मदिवस के अवसर पर बिल्वा फार्म परिसर में आयोजित कृषक वैज्ञानिक संवाद/किसान सम्मान दिवस एवं मौसम वेधशाला का शुभारंभ स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण तथा फीता काटकर किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की खुशहाली का रास्ता खेत खलियानों से होकर जाता है और हमारे देश में किसानों को अन्नदाता के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिये विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ कृषकगण उठा रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह  किसानों के मसीहा के नाम से जाने जाते थे। आज का दिन खास है क्योंकि स्व0 चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों के लिए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किये, जिसके लिए आज हम सभी लोग उन्हें याद करते हैं। उन्होंने कहा कि बरेली का किसान अधिक जागरूक तथा परिश्रमी है। किसानों से जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील की गयी।

जिलाधिकारी ने समस्त किसानों से कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा जो स्टाल लगाए गए हैं उन पर जाकर जानकारी लें और अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएं, जिन किसानों ने अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनवायी है वह कॉमन सर्विस सेंटर/गांव में लगे कैंप में जाकर अनिवार्य रूप से बनवाये।

उक्त के उपरांत मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी द्वारा एफपीओ के स्टालों का अवलोकन किया गया तथा उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर अच्छी उपज पैदा करने वाले किसानों को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि डॉ0 राजेश कुमार दुबे, उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह, कृषक बन्धु सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *