अचानक 10 घरो में आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर खाक

बिहार/मझौलिया- गुरुवार के दिन थाना क्षेत्र हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर तीन व चार में अचानक आग लगने से दस घर जलकर खाक हो गया।इस अगलगी में लाखों रुपया मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गयी।अग्निपीड़ितों में शेख जैनुल, शेख कलीमुल्लाह,सज्जाद हुसैन, फैयाज, सराज, नेयाज, मेराज, एयाज, सैनुल्लाह, गुफरान शामिल है।आग पर ग्रामीणों के काफी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तबतक सबकुछ जल गया।बहरहाल अग्निसामक दस्ता को सूचना दे दी गयी थी लेकिन आग बुझने के बाद ही अग्निसामक दस्ता पहुंचा।वही पंचायत के मुखिया सजदा तबस्सुम ने अग्नि पीड़ितों को सरकार द्वारा प्रदत्त राशि दिलवाने की बात कही तथा अपने स्तर से सभी परिवार को चिउरा, गुड़, मोमबती, सलाई दिया।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *