बिहार/मझौलिया- बुधवार के दिन सुबह मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी मौसम में नमी के वजह से गेहूं को संजीवनी मिल गई है इधर गेहूं की फसल के लिए बूंदा बूंदी ने उत्पादकों के चेहरे पर रंगत ला दी है रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे कृषि विशेषज्ञों को मानें तो शीतकालीन बारिश गेहूं के लिए फायदेमंद होती है गेहूं की बुवाई के बाद किसान बराबर सिंचाई पर ध्यान रखते हैं वही किसानों ने बताया कि बारिश से खेतों में पर्याप्त सिंचाई होती है वही बारिश के पानी से खेत में खरपतवार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और गेहूं के पौधों में लगने वाले रोग समाप्त हो जाते हैं बारिश के कारण लोगों की आवाजाही में काफी परेशानियां हुई बताते चलें कि आज सुबह की हुई बारिश से लोग अलाव जलाकर बैठे रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट