मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज मे अचानक पहुंचे आईजी डॉ राकेश सिंह के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मीरगंज थाने मे आयोजित थाना समाधान दिवस पर आईजी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। आईजी ने अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं की जांच कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी ने थाना परिसर मे थाना कार्यालय, हवालात, मलखाना, बैरेक आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को साफ सफाई के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतो को गंभीरता पूर्वक लिया जाए। साथ ही भूमि विवाद संबंधी मामलों मे राजस्व विभाग के समन्वय स्थापित कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। आईजीआरएस पर लंबित प्रार्थना पत्र को समय से निस्तारण किया जाए। अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुण दोष के आधार पर तुरंत निस्तारण कराया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सर्दी के मौसम के दृष्टिगत थाने पर नियुक्त अधिकारी को रात्रि गश्त सतर्कता पूर्ण करने के संबंध ब्रीफ कर दिया जाए जिससे चोरी आदि घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके। इस दौरान सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव