अचानक दीवार ढहने से युवती की मौत

बरुआसागर(झाँसी) – नगर के एक मुहल्ले में अपने घर पर कार्य कर रही युवती की दीवाल ढहने से मौके पर ही मौत हो गयी।जिससे परिवार सहित पूरे नगर में माहौल गमगीन हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के इंंदीवर नगर (वालिका इंटर कालेज)के निकट खांदी मुहल्ला निवासी शेष नारयण अहिरवार
की बीएससी की पड़ाई कर रही पुत्री शालनी अहिरवार उम्र(20वर्ष)अपने ही घर मे भूसे से भरे कमरे में कुछ कार्य कर रही थी,तभी अचानक कमरे की एक दीवाल ढहते हुए शालनी पर आ गिरी।जिससे उक्त युवती दीवार के मलवे में दबकर मौत के आगोश में समा गयी।जब तक उपस्थित लोगों ने मलवा हटाया तब तक शालनी दम तोड़ चुकी थी।अचानक हुई शालनी की मौत की खबर से पूरे नगर का माहौल गमगीन हो गया।और सभी घटनास्थल पर जाकर जानकारी लेते दिखायी दिए।वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही तमाम नगर के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।साथ ही इस प्रकार की घटना की पूरे नगर में चर्चा होती नजर आयी।

रिपोर्ट:अमित जैन, उमेश रजक बरूआ सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *