बिहार/मझौलिया- थाना क्षेत्र के रुलही पंचायत स्थित रुलही विशम्भरा सरेह में गन्ना(ईख)के खेत मे अचानक आग लगने से करीब तीन एकड़ खेत जलकर राख। इसमें सुनील कुमार सिंह, मुरली मनोहर सिंह, उमेश सिंह, दिप नारायण सिंह, शशिकांत सिंह,फुलकरीम मियां,सुरेन्द्र साह आदि किसानों का खेत शामिल है।मौके से नही पहुंची फायरवीरिग्रेड ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू लगभग लाखों रुपया मूल्य गन्ना जलकर खाक।मुखिया पती दीनबन्धु सिंह(बाबा)के सूचना पर मझौलिया बीडीओ गरूदेव प्रसाद गुप्ता ने सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा को घटना स्थल पर भेजा।बताते चले कि उस सरेह में बोरिंग नही थी जिससे आग बुझाने में ग्रामीणों को काफी मुस्कक्त करना पड़ा।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
अचानक आग लगने से करीब 3 एकड़ में लगा गन्ना जलकर खाक
