बरेली। शहर मे हो रही अघोषित बिजली के खिलाफ गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को दिया। वही ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौत हो रही है। अकेले पूर्वाचल मे सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों मे भी मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे है। ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वीं सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नही हो रही है। बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नही हत्या है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं ये दुःखद है। वही दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है। उनका कहना है कि आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 23 हजार मेगावाट -बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। उसके बावजूद 10-12 घंटे की बिजली कटौती होती है। अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है। बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है, लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से योगी सरकार से मांग की है कि प्रदेश में निर्माण बिजली आपूर्ति कराई जाये। जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके। गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौत हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये। साथ ही बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।।
बरेली से कपिल यादव