बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव अगरास निवासी संतोष का गांव मे ही एक हफ्ते पहले डनलप का पहिया नाली मे चला गया था। जिसमे रास्ते को लेकर दोनों समुदाय में कहासुनी हो गई पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए दोनों तरफ से तीन लोगो का प्रधान पुत्र कफील अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य सिब्ते रसूल व संतोष का शांति भंग मे चालान कर दिया। हल्का दरोगा नरेंद्र ने बताया सुरक्षा के मद्देनजर दोनों समुदाय मे तनाव बढ़ रहा था जिसे लेकर पुलिस ने शांतिभंग में तीन लोगों चालान कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव