बरेली। अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित 25वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 600 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया। रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अजय अग्रवाल, महामंत्री राजीव बूबना ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। सुबह से ही युवक-युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी युवक-युवतियों में इस दौरान परिचय देने का उत्साह दिखा। सह मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल ने बताया कि दो दिन में लगभग 250 से अधिक परिवारों के बीच बातचीत का दौर चला। परिचय सम्मेलन में एक रिश्ता प्रिंस गर्ग एवं खुशबू गुप्ता का तय हुआ। इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि परिचय सम्मेलन एक अच्छा प्रयास है, जिसके माध्यम से विवाह योग्य युवक युवती अपने लिए अच्छे रिश्ते तलाश पाते हैं। महामंत्री राजीव बूबना ने कहा की परिचय सम्मेलन या परिचय बंधन पत्रिका के माध्यम से जो भी रिश्ते तय होते है और अगर उनके माता-पिता संस्था के माध्यम से शादी करना चाहते है तो संस्था उनके विवाह बड़ी धूमधाम से करवाएगी। कार्यक्रम में उड़ीसा, नजिमाबाद, लखनऊ, कानपुर, उत्तराखंड से लोग शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम मे संयोजक संजय गर्ग, मनीष अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सीए पवन अग्रवाल आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव