अग्निवीर भर्ती के नियम बदले, अब एक बार मे दो पद पर कर सकेंगे आवेदन

बरेली। सेना मे अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन इस बार दो अहम बदलाव किए गए हैं। योग्यता वाले दो पद पर अभ्यर्थी एक बार में आवेदन कर सकेंगे। वही दौड़ पूरी करने का वक्त 30 सेकंड बढ़ गया है। पहले दौड़ का समय पांच मिनट 45 सेकंड था। अब यह 6.15 मिनट का समय मिलेगा। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी शांतनु के अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक होंगे। लिखित परीक्षा के लिए नोटिफेकशन joinindianarmy.nic.in पर अपलोड है। अभ्यर्थी सिपाही नर्सिंग (तकनीकी), वेटेरनरी, सिपाही फार्मा, जरनल ड्यूटी (महिला सेना पुलिस) पर भी आवेदन कर सकते है। बरेली सेना भर्ती कार्यालय के तहत बरेली, बदायूं, हरदोई, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, संभल, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर, बलरामपुर, बहराइच के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी, तकनीकी, क्लर्क, एसकेटी, ट्रेडमैन 10वीं, 8वीं पास श्रेणी में भर्ती में शामिल होंगे। दो पदों के लिए आवेदन होने पर सीईई में सफल होने पर एक ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट अभ्यर्थी दे सकेंगे। अंतिम चयन भर्ती रैली के समाप्त होने पर होगा। भर्ती संबंधी किसी भी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय बरेली में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक संपर्क किया जा सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *