अमेठी – अग्निकांड की घटनाओं के बाद पीड़ित परिवारों को सहायता मुहैया कराने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ ही सपा, कांग्रेस व भाजपा के नेता भी गांव-गांव पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर मदद देने के साथ हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। पिछले सप्ताह भर से अग्निकांड की घटनाएं जिले में आम हो गई हैं। हर कोने से आग लगने की खबरें आ रही हैं। इसी के साथ उन्हें मदद पहुंचाने वाले भी गांव-गांव पहुंच रहे हैं। राहत के पीछे भले ही सियासत छिपी हो, पर पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर मदद राहत पहुंचाने वाली है। बहादुरपुर मंडल के ग्रामसभा खालिसपुर में कुछ दिन पहले आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ था। अग्निपीड़ित परिवारों को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग से भेजी गयी राहत सामग्री का वितरण करते भवानी दत्त दीक्षित वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी अग्निकांड के शिकार हुए दर्जनों परिवारों को सहायता सामाग्री मुहैया कराई। सभी को सहायता सामग्री मुहैया कराते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में दीदी आप सबके साथ हैं |
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
अग्निकांड पीड़ितों के लिए स्मृति ईरानी ने भेजी मदद
