अमेठी (बहादुरपुर) – कोतवाली जायस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा फरीदपुर परवर के गाव पूरे घूप में बीते सप्ताह अज्ञात कारणों से लगी आग में गुरुदयाल पुत्र पंचम, रामेश्वर पुत्र गुरुदयाल,जगदेव पुत्र गुरुदयाल, सूरजलाल पुत्र बसन्ते के घरों का समान जलकर राख हो गया था | अग्निकांड के चारों लाभार्थियों को सहायता राशि के रूप में सात-सात हजार रुपये की धनराशि के चेकों का वितरण क्षेत्रीय लेखपाल मानस कुमार शुक्ला द्वारा किया गया ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान राजू मिश्रा,रामू,राम चन्द्र,राधेश्याम आदि समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी