बरेली। पवन विहार मे कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन 33 केवी बिजलीघर अगस्त माह से चालू हो जाएगा। इससे पवन विहार, हरुनगला का कुछ हिस्सा, गणेशनगर, बीसलपुर चौराहा क्षेत्र, पीलीभीत रोड की कई कालोनियों के करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। बिजली घर का कुछ कार्य शेष है, जिसे जल्द पूरा करने के लिए कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। विधायक ने गुरुवार को दोपहर बाद चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नितिन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल जुनेद आलम के साथ पवन विहार में निर्माणाधीन 33/11 केवीए बिजली घर का निरीक्षण किया। विधायक ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी। विधायक ने बताया कि अफसरों ने 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही है। कार्य कितना पूरा हुआ, इसकी स्थिति परखने के लिए उन्होंने निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियर समेत अन्य ने बताया कि लाइनों को खींच दिया है। 10 अगस्त तक इसे चालू करने का दावा किया है। राममूर्ति मौर्य, राजबहादुर सक्सेना, अरुण कश्यप, राजेश पटेल, बृजेश मिश्रा, राजू मिश्रा, हर्षित गुप्ता, सुशील गुप्ता, सचिन वर्मा, सोनू कश्यप, विनोद कश्यप, संजीव चौहान उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव