बरेली।जिले मे अगले महीने 72 हजार गरीब बुजुर्गों के खातों में पेंशन राशि भेज देगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना काल में बुजुर्गो को आर्थिक मदद के रूप में पेंशन राशि उपलब्ध कराने पर शासन स्तर से जोर दिया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बुजुर्गो को पेंशन राशि उनके खाते में भेजने के लिए डाटा तैयार कर लिया गया है। शासन से बजट की संस्तुति होने के बाद अगले महीने 72 हजार बुजुर्गो के खाते में पेंशन की राशि ट्रांसफर कराई जा सकेगी। योगी सरकार ने बुजुर्गो की समस्या को देखते हुए उनकी पेंशन जारी करने के निर्देश दिए है। शासन के निर्देश के बाद समाज कल्याण विभाग में पेंशनरों का डाटा तैयार कर खाते में पेंशन भेजने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने जून के पहले सप्ताह तक पेंशन की राशि उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं मार्च से पहले पेंशन के लिए आने वाले ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन लेखपालों की लापरवाही से अभी तक सत्यापन नहीं हो पाए है। शासन की सख्ती के बाद लेखपालों के माध्यम से सत्यापन सर्वे कर ऑनलाइन रिपोर्ट प्रेषित कर समाज कल्याण को भेजने के लिए कहा गया है। जिससे कि हाल में आवेदनकर्ता बुजुर्गो को पेंशन की राशि उनके खाते मे भेजी जा सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना वर्मा ने पटल पर कार्य कर रहे लिपिकों को निर्देशित कर आनलाइन डाटा तैयार कर पेंशन राशि भेजने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव