बरेली/मीरगंज। अखिल विश्व गायत्री परिवार मीरगंज तहसील के समन्वय समिति की गोष्ठी गायत्री चेतना केंद्र मंदिर में संपन्न हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनिवास शर्मा ने की। संरक्षक लीलाधर शर्मा ने सभी गायत्री परिजनों से विभिन्न कार्यक्रमों मे बढ़ चढ़कर कार्य पर बल दिया। संरक्षक केपी सिंह ने समन्वय समिति के सभी कार्यकर्ताओं का परिचय एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया। जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर कार्य करे। श्री पांडे ने 29 अक्टूबर से फतेहगंज पश्चिमी मे आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में भी चर्चा की। राजेश गंगवार ने कहा कि नई टीम बधाई की पात्र है। जगदीश प्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर, महिला प्रकोष्ठ की राजकुमारी सिंह, सौरभ पाठक, रामनिवास शर्मा, नेत्रपाल सिंह, सोहन लाल, द्वारका प्रसाद आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव