बरेली- अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत ने पर्यावरण की शपथ ली।आज अखिल भारतीय साहित्य परिषद् ब्रजप्रांत बरेली की एक संगोष्ठी डॉक्टर एस पी मौर्या जी की अध्यक्षता में प्रभातनगर बरेली में आयोजित की गई। श्री उमेश त्रिगुणायत जी जिला मंत्री जनपद रामपुर आज की संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि रहे।
उक्त अवसर पर साहित्य परिषद की बरेली जनपद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमे डॉ एस पी मौर्य को जिलाध्यक्ष, उमेश चंद्र गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमल सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निर्भय सक्सेना को उपाध्यक्ष, मोहन चंद्र पाण्डे को उपाध्यक्ष, राजीव श्रीवास्तव को जनपदीय मंत्री श्रीमती निरुपमा अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा प्रवीण कुमार शर्मा जी को मीडिया प्रभारी का उत्तरदायित्व दिया गया।
साहित्य परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा जी ने पर्यावरण संरक्षण तथा क्रांति तीर्थ यात्रा विषय पर परिचर्चा में सहभागिता की। अभिमान को सफल बनाने मैं सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग किया और पर्यावरण के प्रति जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने शपथ दिलाई और कहा पर्यावरण की रक्षा में दीजिए योगदान इससे देश बनेगा महान।
– पी के शर्मा