मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- नगर के शासकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शासकीय महाविद्यालय में विधार्थी परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जूदेव ने बताया की आज महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें संगठन को एक साथ लेकर चलने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है आपको बता दें की अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकताओं के लोगों द्वारा गांव गांव में एवं तेन्दूखेड़ा क्षेत्र के आने वाले स्कूलों में जाकर लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है।
जनसुनवाई में पहुंच कर दिया ज्ञापन सौंपा:-
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकताओं के द्वारा आज जनसुनवाई में पहुंच कर 11सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों को आवेदन दिया गया है अखिल भारतीय विधार्थी के छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू हो साइकिल स्टेंड कि व्यवस्था की जाए प्रतिदिन साफ सफाई हो मैदान का समतलीकरण एनसीसी चालू की जाएं पुस्तकालय विधार्थियों की संख्या के आधार पर फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।इसके अलावा महाविद्यालय तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाए एवं महाविद्यालय का नाम रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय रखा जाए। इस दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शाह जुदेव विपिन साहू गीतांजलि विश्वकर्मा उदय परिहार देवा सेन अमित नामदेव एवं सभी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– विशाल रजक ,मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
