अमेठी-अखिल भारतीय मौर्य महासभा शाखा (अमेठी) द्वारा जगदीशपुर में आयोजित सभा माननीय सत्यप्रिय मौर्य जी के आवास पर की गई जिसमें मुख्य अतिथि जे एन मौर्या साइंस इंटर कॉलेज के *प्रबंधक माo जगनारायण मौर्य* जी रहें तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अजय मौर्य जी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष रमेश मौर्य एवं जिला प्रभारी राकेश मौर्या जी की अगुवाई में जनपद अमेठी में अखिल भारतीय मौर्य महासभा के बिस्तार के विषय पर चर्चा की गई तथा 15 अप्रैल को सुल्तानपुर में होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पहुचने को कहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय अजय मौर्या राष्ट्रीय अध्यक्ष , माननीय संदीप सैनी प्रदेश अध्यक्ष ,माननीय बलराम मौर्या प्रदेश प्रभारी आदि उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का संचालन कर रहे सत्यपिर्य मौर्य ने लोगो को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रभारी मुकेश मौर्य,आशोक मौर्य,संत प्रसाद मौर्य सिद्धार्थ मौर्य,शिवलाल,बिरजेश,समरजीत,अशोक मौर्य,संदीप मौर्य,महेश मौर्य आदि मौर्य लोग उपस्थित रहे।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी