बरेली- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए सतत् प्रयास के चलते बदायूँ में आयोजित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड मण्डलीय कार्यशाला में बरेली जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध के शिक्षक राहुल यदुवंशी को माननीय नगर विकास राज्य मंत्री श्री महेश चन्द्र गुप्ता जी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही भाई हिमांशु छाबड़ा जी प्र.अ. प्राथमिक विद्यालय अगरास प्रथम, शेरगढ़ के चित्रसेन गंगवार, आलमपुर जाफराबाद से सरिता सागर को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।शैक्षिक नवाचार के प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक नवाचारों की श्रंखला में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला शीघ्र ही आयोजित किए जाने की घोषणा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री श्री महेश चंद्र गुप्ता जी द्वारा कार्यशाला हेतु स्थान एवं आयोजन हेतु हरसंभव सहायता देने की बात कही।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट