बिहार -अखिल भारतीय पत्रकार समिति प0 चम्पारण की एक आवश्यक बैठक नगर परिषद के सभागार में वरीय पत्रकार सह संरक्षक मोहन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पटना में होने वाले सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन में जिले से पत्रकारो की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं तैयारी कर विचार-विमर्श की गई। इसके साथ ही पिछले बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिलाधिकारी ने मिल कर पत्रकारो का एक शिष्टमंडल अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौपेगा। सभा को संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार सह संरक्षक मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा आयोग का शीघ्र गठन करे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा समिति का उद्देश्य पत्रकारो की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार ईमानदारी व निष्पक्षता से अपने कार्यो का निर्वहन करे तथा अपनी एकता बनाये रखे। मौके पर जिलाध्यक्ष एस श्रीनिवास गौतम, डॉ0 अमनुल हक, कृष्णकांत मिश्रा, प्रेमचन्द्र पांडेय, अनिसुल वाला, संजय पाण्डेय, संजय राव, पवन पाठक, मृत्युंजय कुमार, शकील अहमद, वकिलु रहमान, मनोज मिश्रा, एस पाठक, तथा मझौलिया प्रखंड के पत्रकार सत्येंद्र श्रीवास्तव, शम्भू पांडेय, अनिल शर्मा,राजू शर्मा, मृत्युंजय पांडेय, राजीव उपाध्याय,सुमित कुमार, मनीष कुमार, नेयाज साई सहित 80 से ज्यादा पत्रकार उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
अखिल भारतीय पत्रकार समिति प0 चम्पारण की बैठक संरक्षक मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न
