अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का सम्मान समारोह संपन्न

आजमगढ़- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव व प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने गायिका चैताली श्रीवास्तव को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया साथ ही मंजू श्रीवास्तव, कुसुम श्रीवास्तव, बीना श्रीवास्तव सीमा श्रीवास्तव ऐश्वर्य श्रीवास्तव ने चैताली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्वत ने कहा कि कलाकारों का सम्मान कर वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हैं। उन्होंने कहाकि वह हमेशा कलाकारों के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिये तैयार हैं । श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि चैताली की शिक्षा-दीक्षा बाम्बे में हुई और बी.काम ग्रेजुएट एवं लंदन से डिप्लोमा इन बिजनेस सिस्टम इन्फारमेशन और ट्रीनीटी कालेज ऑफ लंदन सेे सिंगिंग परफार्मेस में डिप्लोमा हासिल कर आज वो बुलन्दियों को छु रहीं हैं। चैताली श्रीवास्तव ने कहा कि आजमगढ़ में मिले सम्मान से वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहाकि म्यूजिक में उनकी रूचि बचपन से ही थी क्योंकि उनके पिता चितांश और चाचा आदेश श्रीवास्तव संगीतकार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर और पूर्वांचल में उनके कार्यक्रम चल रहे है इसी कड़ी आजमगढ़ में आकर बहुत ही प्रसन्न हूं। अंत में अजीत पाण्डेय ने चैताली श्रीवास्तव को एक पौध भेंट किया। इस अवसर पर डा. निरंकार प्रसाद, भानू श्रीवास्तव, सदरूद्दीन खान पूर्व प्रधान डुगडुगवां, अवधेश लाल श्रीवास्तव,अरविन्द चित्रांश, राजू सिंह, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, राशिद खान, दीपक लाल श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, मनोज श्रीवास्तव, इरसाद अंसारी, पंकज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, संगम राय, नीरज गोंड, सतीश गोंड आदि लोग उपस्थित रहे। सम्मारोह की अध्यक्षता सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव व संचालर जेपी श्रीवास्वत ने किया। रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *