अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की 45 वी महापंचायत का हुआ आयोजन

गाजीपुर।सेवा समर्पित है स्वाभिमान नही जय भवानी जय राजपूताना के उत्तप्रेरक उद्बोधन के साथ आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ग़ाज़ीपुर की जिला सरंक्षक नीलू सिंह के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बाराचवर ब्लाक के खारा ग्राम सभा मे 45 वीं महापंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह क्षत्रिय भाईयो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग दिन रात एक करके एक-एक क्षत्रिय भाई को जोड़कर सभी के मान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे है।और जब तक गाँव की गोलबंदी नही टूटेेेगी तब तक राजपूत भाई एक जगह नही आएगे यह स्पष्ट है।इस गोल बन्दी ने हम लोगो को कहा से कहा ले आकर रख दिया।इसमे हम लोगो को बिचार करना पड़ेगा औए उन्होने ने ये भी कहा कि राजपूत बिरादरी के घर अगर कोई बच्चा पैदा होता है तो तीन चीजे लेकर पैदा होता है स्वाभिमान,संस्कार और समाज का रीढ़ समाज का रीढ़़ इसलिए कहा जाता है कि समाज को हमेशा इन्होंने ही देने का काम किया है।संचालन कर रहे जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह ,अध्यक्षता कामता सिंह ने किया । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह,जिला महामंत्री अभिजीत सिंह ,बाराचवर ब्लाक प्रभारी आशोक सिंह ,कासिमाबाद प्रभारी भूपेंद्र सिंह,ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष अभय सिंह,एवं डिग्री कालेज के प्रबंधक अरविंद सिंह, शहीद शशांक सिंह के पिता जी अरुण सिंह, बंटी सिंह ,अविनाश सिंह (गोलु) आदि लोग उपस्थित रहे ।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *