अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक संपन्न:महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनी सोनम

बरेली- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष धनञ्जय सक्सेना के निवास पर संपन्न हुई। जिसमें मंडल प्रभारी हितेंद्र भारती मंडल अध्यक्ष अंकुर सक्सेना की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम भी हुआ।बैठक के दौरान कुछ नवीन दायित्व भी सौपें गये।इसी के साथ संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान सोनम सक्सेना को महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व नरेन्द्र कुमार आर्या को सौंपा गया।आयुष सक्सेना को युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष व अंकित सक्सेना को युवा प्रकोष्ठ का सचिव मनोनीत किया गया। व्यापार प्रकोष्ठ मे विशाल श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष व तुषार कुमार सक्सेना को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। सभी नये पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धनञ्जय सक्सेना ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *