बरेली- आज जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव/ मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि आज भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह के शहीदी दिवस पर शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला मैदान शाहजहांपुर में आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व बरेली पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक का एयर फोर्स गेट पहुंच कर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया ।
स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष मीरगंज चेयरमैन इलियास अंसारी , जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा , निशाकत अली , कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव, जिला महासचिव जिया उर रहमान ,जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, दिनेश दद्दा, डा मेहंदी हसन, शफाक खान , नीतू शर्मा आदि कांग्रेस जनों ने स्वागत किया ।
– बरेली से तकी रज़ा