बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार मे वही गलती दोहरा रहे है जो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश मे की थी। मुस्लिम कयादत (नेतृत्व) को खत्म करना और हाशिए पर डाल देना। मौलाना ने कहा कि बिहार मे चुनावी माहौल गरम है और सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है। बुधवार को मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सहरसा से शुरू हुई राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार रैली मे मंच पर 25 नेताओं में एक भी मुस्लिम चेहरा नही दिखा, जबकि बिहार मे हमारे समाज की आबादी 25 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से तेजस्वी और राहुल गांधी का लगातार दौरा जारी है, मगर कहीं भी हमारे समाज के लोग न गाड़ी पर, न मंच पर नजर आए। मौलाना ने कहा कि तेजस्वी यादव इस समय ढाई प्रतिशत वोटबैंक की खुशामद में लगे हुए हैं और 25 प्रतिशत हमारी कौम को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने यूपी मे मुस्लिम नेतृत्व को मिटा दिया। अब तेजस्वी बिहार मे वही काम कर रहे हैं। समाज के लोगों को होशियार रहना चाहिए और अपना फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव
