बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा विगत 5 वर्षों से अनवरत साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ श्रृंखला के अंतर्गत 201 वें श्री हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर बड़ा बाग गुप्ता नर्सरी में आज संपन्न हुआ, इस अवसर पर प्रख्यात भजन एवं कथा वाचक निकेत शर्मा और विरद् शर्मा द्वारा भजन संकीर्तन प्रस्तुत किए गए। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अनिल मुनि के तत्वाधान में आयोजित भजन संध्या में धर्म संस्थापना केंद्र, टीसुआ मंदिर पुराने शहर बरेली से आए बच्चों ने ट्रस्ट द्वारा संचालित केंद्र के माध्यम से प्राप्त धार्मिक एवं संस्कारिक शिक्षा का प्रस्तुतीकरण किया, भजन संध्या में वरिष्ठ समाजसेवी राज गोपाल खट्टर, रतन शंकर शर्मा, अजय राज शर्मा, तुलसीराम शर्मा, हरिओम प्रकाश गौतम, लवलीन कपूर, विशाल मेहरोत्रा मनीष, सचिन श्याम भारतीय, धीरेन्द्र दीक्षित, कौशिक टण्डन, पंकज श्रीवास्तव, ट्रस्ट के महासचिव दीपक पाठक, विष्णु देव पाठक, संजीव कुमार अवस्थी, राकेश सक्सेना, कौशल सारस्वत, भास्कर मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, दिलीप मिश्रा, विजय गुप्ता के अतिरिक्त ट्रस्ट की महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय