अक्षरा फाउण्डेशन व रौशनाई ट्रस्ट ने दो साहित्यकारों का किया सम्मान

बरेली। अक्षरा फाउंडेशन एवं रौशनाई ट्रस्ट ने रोटरी भवन बरेली मे आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह मे देश के दो मूर्धन्य साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर संगीत संध्या एवं मुशायरा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ उमेश गौतम व प्रसिद्ध गजलकार अकील नोमानी विशिष्ट अतिथि रहे। रौशनाई ट्रस्ट की अध्यक्ष सिया सचदेव ने अतिथियों का स्वागत किया। अक्षरा फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ अवनीश यादव ने उद्देश्य व प्रासंगिकता पर चर्चा की। संगीतज्ञ डॉ हितु मिश्रा, सिया सचदेव की गजलों को संगीतबद्ध कर प्रस्तुत किया। इसके पश्चात साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ उमेश गौतम ने सरदार जिया स्मृति सम्मान- 2024 मशहूर शायर एवं नाजिम जनाब मंसूर उस्मानी तथा महेंद्र सिंह स्मृति सम्मान-2024 गजलकार व प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार, आईएएस को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ अवनीश यादव व सीए शरद मिश्रा ने किया। साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी आलोक यादव ने सफल आयोजन हेतु अक्षरा फाउंडेशन व रोशनाई ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों तथा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ पूर्णिमा अनिल, डॉ राजेश शर्मा, मानवेंद्र सिंह, डॉ धर्मपाल सिंह, डॉ अनवर वारसी, डॉ पंकज मिश्रा, डॉ राजेश यादव, डॉ लवलेश दत्त, डॉ नजमा खान, रामसरन, लाल बहादुर गंगवार, राहुल यदुवंशी, डॉ गजराम सिंह, यशपाल सिंह, ओपी सिंह, मनीषा आहूजा, अंजू शर्मा, डॉ समराना फैयाज, किरन प्रजापति, रचना अरोड़ा, आशा श्रीवास्तव तथा पूनम आनंद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *