बरेली/नवाबगंज/ सेंथल/फतेहगंज पश्चिमी/दुनका/ फरीदपुर/मीरगंज/शाही/शीशगढ़/आंवला/सिरौली, भमोरा/फतेहगंजपूर्वी/शेरगढ़ । कस्बे व आसपास के क्षेत्र में ईद-उल-अजहा का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया। ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी। वहीं देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा। नवाबगंज की ईदगाह में जामा मस्जिद के पेशे इमाम मुफ्ती मोहम्मद फरियाद हुसैन ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करायी। इसके साथ ही मोती मस्जिद, अशर्फी मस्जिद, जंगले वाली मस्जिद, चौपला वाली मस्जिद, सराय वाली मस्जिद, सडक वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद, साबरी मस्जिद, बिलाल मस्जिद, अस्पताल गौटिया वाली मस्जिद व खानकाह में भी ईद-उल अजहा की नमाज अदा करायी गयी। लोगों ने एक दूसरे से गले मिल उन्हें ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। वहीं सीओ अजय कुमार गौतम, कोतवाल अशोक कुमार काम्बोज पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा का जिम्मा संभाले रहे। इसके अलावा रिठौरा, हाफिजगंज, हरहरपुर मटकली, सनेकपुर, बकैनिया, कुंवरपुर बंजरिया, साबर खेड़ा आदि गांवों में नमाज शांति पूर्वक अदा की गयी। फतेहगंज पश्चिमी मे ईदगाह के अलावा जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, कादरी मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। देश में अमन व चैन के लिए दुआ की गई। इसके अलावा दुनका, दुनका रास, मोहनपुर बसई, धरमपुरा, धनेली आदि गांवों में पुलिस व प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में ईद की नमाज अदा की गई। फरीदपुर में एसडीएम अजय उपाध्याय एवं एसपी क्राइम पुलिस टीम के साथ सुबह ही ईदगाह पर पहुंचे। विशेष सुरक्षा में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इसके अलावा भगवंतापुर, मेहतरपुरतिजा सिंह, सिंघाई, मल्लपुर, गौसगंज आदि ग्रामीण इलाकों में शांतिपूर्ण वातावरण में ईद की नमाज अदा की गई। मीरगंज, दियोरिया अब्दुल्लागंज, रइयानगला, सिंधौली आदि गांवों में भी ईद की नमाज लोगों ने शांति पूर्वक अदा की। शाही बही सुकली, बीथम, फीरोजपुर, लमकन, चकदाह आदि सभी मस्जिदों में सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा की गई। शीशगढ़, गांव मानपुर, जाफरपुर, बूंची, टांडा छंगा, बंजरिया आदि में नमाज अदा की गई। आंवला में वजीरगंज रोड स्थित ईदगाह में इमाम मौलाना दिलशाद कादरी ने नमाज अदा कराई। मुल्क की अमन शांति के लिए दुआएं की गई। एसडीएम एनराम, सीओ चमन सिंह चावड़ा ने लोगों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। सिरौली नगर में भी कड़ी चौकसी के नमाज हुई। लोगों ने आपस में गले मिलकर खुशी का इजहार किया। भमोरा में पुलिस की निगरानी में सुबह सात से आठ बजे नमाज अदा की गई। थानाध्यक्ष डॉ. दीप शिखा, एसएसआई राजेन्द्र सिंह सिरोही ने संवेदनशील गांव कैमुआ, सरदारनगर, मजनूपुर, बल्लिया आदि में गश्त की। फतेहगंज पूर्वी समेत ग्राम टिसुआ, कादरगंज, पडेरा, शाहपुर बनियान, शिवपुरी, रधौली, रमपुरा कमन समेत तमाम गांवों में ईद उल जुहा की नवाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई। संवेदनशील माने जाने वाले गांव रमपुरा कमन में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने भी रमपुरा गांव का जायजा लिया। शेरगढ़ में नगरिया कला मार्ग स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गई। इस दौरान थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ निगरानी रखते रहे है।।
बरेली से कपिल यादव