Breaking News

अकिदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज़

कुशीनगर- माहे रमजान के पाक महिने मे रोजे रखने के बाद कल चाँद का दीदार कर आज मुस्लिम भाईयों ने ईदगाहों मे सुबह के समय ईद की नमाज़ अदा की।
जनपद के समस्त मस्जिदों एवं ईदगाहों को कल शाम को ही सजा दिया गया और बाकी की तैयारी सुबह पूरी हो गई।सुबह के समय स्थानीय ईदगाहों मे बड़े, बूढ़े एवं बच्चों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।सबने एक साथ ईद की नमाज़ अदा की और गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।महिने भर रोजा रखने के बाद ईद की नमाज़ अदा करते हुए रोजदारों ने मुल्क की सलामती एवं अमन चैन की दुआएं भी मांगी।इस अवसर पर रोजदारों ने बताया की ईद आपसी भाई चारे का त्यौहार है।वर्षों के गीले शिकवे भूलाकर लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और एक दूसरे को ईदी भेंट करते हैं।जिससे आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।
कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *