अक़ीदत के साथ हुई ईदगाह में ईदुल अज़हा की नमाज़: क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने अदा कराई हज़ारो लोगो को ईद की नमाज़

बरेली- अमन ओ अमान के साथ पीर को ईदुल अज़हा की नमाज़ पढी गई जिसमे मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की गयी। ईदुल अज़हा की नमाज़ 10 बजे ईदगाह में अदा हुई, सुबह से ही लोग ईदगाह मे जमा होने लगे थे और सफे बनाकर अपनी अपनी जगह बना कर बैठने लगे जिसमें हजारों की तादाद में नमाज़ी शामिल हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा कादरी अपने आवास दरगाह आला हज़रत से ईदगाह के लिए रवाना हुए | क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगों के साथ ईदगाह पहुंचे तो पूरी ईदगाह मजहबी नारों से गूंज उठी इसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कराई नमाज़ के बाद ईदुल अज़हा का खुत्बा दिया | इसके बाद तमाम सुन्नी मुसलमानों के लिए फलाह व बहबूद और मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए के लिए खुसूसी दुआ फरमायी | इस मौके पर हुज़ूर क़ाइदे मिल्लत ने सभी लोगो से गले मिलकर ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की उसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगो के साथ दरगाह आला हज़रत व ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया पहुंच कर हाजरी दी | बाकरगंज ईदगाह पर सैयद कैफी अली मुजफ्फर रज़ा मुंबई से रफीक रज़ा ने नातो मनकबद पडी मौलाना शम्स ने ईद की नमाज़ की नियत बताई
जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने गले मिलकर ईदुल अज़हा की आवाम को मुबारकबाद दीं और मुल्कभर के लिए दुआ की और उन्होंने गरीबों की मदद करने के लिय कहा साथ मे सब से जरूरी है सही उम्र होते ही लड़का हो या लड़की उसकी शादी करना
जमात रज़ा मुस्तफा राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने ईदगाह में मौजूद सभी लोगों व हिंदुस्तान भर के लोगो को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की व सबको अमन सुकून से रहने की ताकीद की। आगे कहा कि मुसलमान अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम जरूर दे। इसी से बच्चो का मुस्तक़बिल सवरेगा व दीन की पहचान होगी।
जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी उर्स कोर टीम मेंबर डॉ मेहंदी हसन मोईन खान शमीम अहमद हाफिज इकराम साहब ने मुल्क ए हिंदुस्तान के लोगों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की और ईदगाह में बेहतर व्यवस्था कराने के लिय एडीएम सिटी एसपी सिटी,अपर नगर आयुक्त, सीओ सेकंड थाना किला प्रभारी
चोकी इंचार्ज बाकरगंज, ईदगाह कमेटी खलील अहमद मेहताब हुसैन सरताज हुसैन अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कदीर अहमद नदीम इकबाल सिविल डिफेंस के एडवोकेट जहीर अहमद असद अली आदि का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर डॉ मेहंदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान, समरान खान शाहिबुद्दीन रिजवी मोहम्मद कासिम मंजूर अली असलम खान सोहेल खान मुहम्मद रज़ा, तस्लीम रज़ा, दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे । ईदगाह की कमेटी खलील अहमद, महताब अली, सरताज हुसैन आदि ने हुज़ूर काईदे मिल्लत का फूलों की माला डाल कर ज़ोरदार इस्तक़बाल किया ।

रिपोर्ट तकी रज़ा बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *