आजमगढ़ – महराजगंज थाना क्षेत्र के दशराज पट्टी दलित बस्ती में बुधवार की रात में अराजकतत्वों ने डा.भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दिया। प्रतिमा पूरी तरह से खंडित होने पर गुरुवार की सुबह दलित बस्ती के ग्रामीण आकोशित हो गए। इस बीच सूचना मिलते ही महराजगंज थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्कार दूसरी प्रतिमा मंगवाने की व्यवस्था की और स्थल पर स्थापित कराई।दशराजपट्टी दलित बस्ती में डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को बुधवार की रात में अराजकतत्वों ने पूरी तरह खंडित कर दिया। सुबहहोने पर प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलते ही दलित बस्ती के ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी घरों से निकल आईं। अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन की नौबत आने से पूर्व ही महराजगंज थाने के साथ ही रौनापार,बिलरियागंज,जीयनपुर कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। अंत में सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत किया और दूसरी प्रतिमा लगवाने का अश्वासन दिया। तब कहीं जाकर प्रतिमा स्थल से भीड़ कम हुई। पुलिस फोर्स की उपस्थिति में दूसरी प्रतिमा की स्थापना की गई। घटना केसंबंध में आम्बेडकर समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रतिमा खंडित किए जाने की तहरीर प्रभारी कोतवाली को दी है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़