बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी-विगत 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विधानसभा मीरगंज में चल रही भाजपाइयों की कमल संदेश पदयात्रा अंतिम दौर में है। आगामी 15 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के मुख्य आतिथ्य व पूर्व महापौर सुभाष पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में ब्लॉक सभागार फतेहगंज पश्चिमी पर एक भव्य समारोह के साथ पदयात्रा संपूर्ण होगी। इसी क्रम में आज भाजपाइयों की यह पदयात्रा विधानसभा क्षेत्र के गांव दियोसास, परौरा, ठिरिया बुजुर्ग तथा ठिरिया खेतल आदि गांवों में निकाली गई । इस दौरान भाजपाइयों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। पदयात्रा के विधानसभा संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, सुनील शर्मा, गौरव मिश्रा, ओमेंद्र चौहान, तेजपाल फौजी, ओमकार गंगवार, बंटी मौर्य, नेतराम वर्मा ,सत्यदेव वर्मा,राम प्रसाद वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक
अंतिम दौर में भाजपाइयों की कमल संदेश पदयात्रा जारी
