सामाजिक कार्यो के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्टिथ संस्था “इनरव्हील क्लब ” के वार्षिक अधिवेशन मे बिसवा इनरहील क्लब को उसके उल्लेखनीय कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया है
सीतापुर- सीतापुर के बिसवा मे सामाजिक कार्यो के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्टिथ संस्था “इनरव्हील क्लब ” के वार्षिक अधिवेशन मे बिसवा इनरहील क्लब को उसके उल्लेखनीय कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।
लखनऊ मे हुए डिस्ट्रिक -312 के वार्षिक अधिवेशन मे बिसवा चैप्टर के उल्लेखनीय कार्यो और सामाजिक गतिविधियों मे सक्रियता के लिए अध्यक्ष रंजना शुक्ला को प्रेजिडेंट स्टार अवार्ड और सचिव निधि सिंघल को सेक्रेटरी स्टार अवार्ड डिस्ट्रिक चैयरमैन वर्षा विनय कुमार ने सम्मानित किया ,
इनरव्हील क्लब को विस्तार देते हुए चैप्टर द्वारा नगर बिसवा मे “उड़ान ” नाम से एक नये चैप्टर की स्थापना के लिए फाउंडर स्टार अवार्ड अध्यक्ष रंजना शुक्ला को प्रदान किया गया ,
अध्यक्ष रंजना शुक्ला ने अवार्ड प्राप्त करते हुए इसे क्लब के समस्त सदस्यों और नगर के लोगो का सामूहिक प्रयास बताते हुए उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ,उन्होंने कहा कि क्लब सामाजिक कार्यो को लगातार जारी रखेगा ,
बिसवा वलब को मिली इस विशिष्ट उपलब्धि पर नगर के लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी