बरेली। रविवार को जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी फरार हो गए। वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक बरामद हुई है। आरोपी बाइक चोरी कर अय्याशी और शराब की लत पूरी करते थे। थाना इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह गश्त के दौरान विलयधाम पुल के भट्टे के सामने से दो लोगों को गिरफ्तार किया और दो फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी विमल बडेपुरा निकट खोह थाना हाफिजगंज का निवासी है और सरगना है। वही दूसरा आरोपी करन हाफिजगंज के रिठौरा का रहने वाला है। फरार आरोपी विशाल और संजू भी रिठौरा के ही है। पूछताछ मे विमल और करन ने बताया कि चारों बेरोजगार है। सभी उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा आदि प्रदेशों से बाइक चोरी करते है। सभी तेज बाइक चलाते हैं और स्टंट भी करते है। चोरी की बाइक को पांच से दस हजार रुपये मे बेचकर शराब और अय्याशी की लत को पूरी करते हैं। विमल के खिलाफ इज्जतनगर, नवाबगंज, भुता, बदायूं के थानों में आठ केस पंजीकृत है जबकि करन, विशाल और संजू के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई संजीव कुमार, मुकेश चौहान, मुख्य आरक्षी आशीष कुमार आदि रहे। वही इज्जतनगर पुलिस ने बैटरी चोरी करने बाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि रविवार को इंद्रानगर निवासी प्रीतम सिंह ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरों ने दुकान से कल्टीवेटर की कमानी आदि सामान चोरी कर लिया था। रविवार को सूचना मिली कि सौ फुटा पर एक कबाडी की दुकान पर एक व्यक्ति चोरी का सामान बेचने आया है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी धर्मवीर निवासी छोटी बिहार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कल्टीवेटर की 14 कमानी, तीन बड़ी बैटरी, 58 किलो एल्यूमीनियम का तार बरामद किया है। पुलिस ने कबाड़ी पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव