अंतर्जनपदीय लूट व चैन स्नैचिग करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार: लूट के 18 हजार व मोटर साइकिल भी बरामद

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आंनद कुलकर्णी के निर्देश पर वाराणसी शहर में हो रही चेन स्नेचिंग के घटना के लिए थाना कैण्ट प्रभारी के साथ में एन्टी क्राइम टीम कैण्ट को लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओ के खुलासा के लिए लगाया गया । आज एन्टी क्राइम टीम थाना कैण्ट को मुखबिर की सहायता से घटना का खुलासा करते हुए लूट के नगद 18000 हजार रूपये व एक मोटर साइकिल स्प्लेन्डर के साथ दो शातिर अन्तर जनपदीय लूट व चैन स्नैचिग करने वाले अभियुक्त अरमान कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी व रजी हसन पुत्र विक्कू हसन को अम्बेडकर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि मै अरमान कुरैशी मेरे मित्र रजी हसन व सरताज वाराणसी व आस-पास के जिलो में डिस्कवर स्प्लेन्डर व पल्सर गाडी से कैण्ट , सारनाथ, शिवपुर, भेलूपुर, लक्सा तथा मुगलसराय चन्दौली से हम लोगो ने राह चलते हुए औरतो से चैन छिन लिए तथा इसको बेच कर हम लोगो ने आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे । हम लोग जुआ, शराब, बियर व गांजा पिने के बहुत ही शौकिन है इस लिए हम लोग लूट की घटनाओ को करते है जिससे आसानी से पैसा मिल जाता है । क्योंकि घऱ वाले इतने पैसे नही देते है । तथा हम लोगो की कई गर्लफ्रेंड है जिनको कई महगें गिफ्ट व कपडे व सामान देते थे हम लोग खूब ऐशो आनन्द लेते थे । आज हम लोग चैन व लूट करने के लिए स्प्लेन्डर से जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया । तथा मेरा मित्र सरताज मौके का लाभ लेते हुए फरार हो गया । हम लोग शहर में कई घटनाओ को अन्जाम दिये है।
अभियुक्तों को गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थाना प्रभारी निरीक्षक कैण्ट श्री राजीव सिंह, उ0नि0 श्री दीनदयाल पाण्डेय चौकी प्रभारी कचहरी, उ0नि0 श्री अशोक कुमार चौकी प्रभारी नदेसर, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र प्रसाद, हे0का0 धर्मदेव चौहान एंटी क्राइम टीम, हे0का0 प्रेम सिंह एंटी क्राइम टीम, का0 रामानन्द यादव एंटी क्राइम टीम शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *