अंतरिक्ष क्षेत्र में विज्ञान प्रौद्योगिकी, नवाचार और व्यापार के असीम अवसर: डॉ रवि प्रकाश शर्मा

बुलंदशहर- राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा विज्ञान क्लब द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता एवं प्रतियोगिताए कार्यक्रम संपन्न हुआ । राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी ,नवाचार और व्यापार के अंतरिक्ष क्षेत्र में नवीन असीम अवसर हैं । गत वर्ष चंद्रयान यात्रा से इसका प्रारंभ हुआ । इस वर्ष का थीम “आर्यभट्ट से गगन यान : प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं तक ” रखा गया है। वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह ने कहा कि हमारे देश के राकेश शर्मा और सुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा करके विश्व में देश का नाम रोशन किया है। विज्ञान शिक्षक पवन कुमार यादव और गणित शिक्षक योगेश कुमार अग्रवाल ने विज्ञान मॉडलों एवं कला शिक्षक संतोष कुमार पांडेय ने पोस्टर , काव्या मैडम ने भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया ।विज्ञान मॉडल में प्रभावित अदनान को किसान छड़ी, रवि के मॉडल पेरिस्कोप , प्रशांत के मॉडल जेसीबी क्रेन को,विज्ञान पोस्टर में सनी ,प्रशांत, उमेश विज्ञान भाषण में शयान, दीपा , कल्पना और अंतरिक्ष प्रश्नोत्तरी प्रिंस, विवेक ,मोनिका को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य ने विज्ञान संकल्प कराया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *