Breaking News

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर ग्रामीण महिलाओ को शिक्षा के क्षेत्र में किया गया जागरूक

वाराणसी/जंसा -आराजी लाइन विकास खण्ड के अंतर्गत परमन्दापुर गाँव में सृष्टि जन कल्याण व एशियन सहयोगी संस्था सी एल सी के संयुक्त तत्वाधान में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र के सेन्टर पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया गया कि आज के परिवेश में पढ़ना लिखना बहुत ही जरूरी है तभी हम खुशहाल और तरक्की कर सकते है बिना पढ़े-लिखे हम दिव्यांग के समान है जिसको दुसरो की सहारा(बैसाखी) चाहता है और वह दुःखीत रहता है इन सभी बातों के द्वारा समाजसेवी विजय कुमार ने लोगो को शिक्षा के प्रति मुलभुत जानकारी देकर स्लोगन और नारो से उत्साहित किया जिससे महिलाये पढ़ने-लिखने की शपथ लेकर पढ़ना लिखना शुरू की जिसमे 16 वर्ष से 60 वर्ष तक महिलाये बच्चे शामिल थे।कार्यक्रम में कलावती,बासमती,गुड्डी,सोनी,नीलू,बेबी,भुनगा,शांति, कुमारी,अभिषेक,अभय,विजय,सन्दीप,चन्दा और निशा इत्यादि लोग उपस्थित रही।

रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *