बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन परिवार ने फूल मालाओं एवं ढोल के साथ किया आध्यात्मिक गुरु का स्वागत
बरेली। स्पिरिचुअल वेलनेस कोच और बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र कुमार को ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिज़ रिपब्लिक द्वारा “डॉक्टर ऑफ हॉलिस्टिक योग एवं स्पिरिचुअलिटी”की मानद उपाधि एवं किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित होकर बरेली आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन परिवार ने फूल – मालाओं एवं ढोल के साथ रेलवे स्टेशन जाकर अपने आध्यात्मिक गुरु का स्वागत खुशियां मना कर किया।
उसके पश्चात कारों के काफिले के साथ बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन कार्यालय लाकर फूल मालाओं, ढोल एवं आतिशबाजी के साथ सभी ने अपने गुरु के सम्मान में खुशियां मनायी। संस्था के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने गुरु डॉ धर्मेंद्र कुमार को अंगवस्त्र एवं पटका पहनाकर स्वागत किया एवं बताया कि अपने गुरु के अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सभी बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन परिवार जन भाव विभोर हैं। आध्यात्मिक गुरु डॉ धर्मेंद्र कुमार को यह सम्मान योग शिक्षा और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने में उनके अभूतपूर्व योगदान को भी दर्शाता है। स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर गुरु डॉ धर्मेंद्र कुमार ने अपनी उपाधि एवं सम्मान को माता- पिता, संस्था एवं ईश्वर को समर्पित किया एवं आध्यात्म व योग के द्वारा संस्था को नए आयाम अर्जित कराने के लिए अपने संकल्प को भी दोहराया। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती सुमन रानी, पुत्री खुशी एवं पुत्र यश भी साथ में रहे, एवं बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन परिवार से संजीव कुमार त्यागी, श्रीमती ममता त्यागी, संजीव त्यागी, सौरभ सिंह चौहान, मृगेंद्र सिंह, रंजीत वशिष्ठ, डॉ शिवम यादव, अभय गुप्ता, अभिषेक यादव, त्रिलोकी नाथ शर्मा, सुरजीत सिंह, अवनीश मिश्रा, रोहित मौर्य, डीके श्रीवास्तव, सिकंदर, उमंग अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।