अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कल्याण ट्रस्ट द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

बरेली- आज जनपद बरेली में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कल्याण ट्रस्ट द्वारा संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में जनपद बरेली के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बरेली मंडल, प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने वहां उपस्थित होकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया एवं पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के फोटो के साथ लोगों को समझाया ।

बिना हेलमेट लगाए हुए लोगों को फूल देकर उनसे हेलमेट लगाने की गुजारिश की एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को फूल देकर सम्मानित किया ।इसमें बरेली ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं पीएसआई, साथ ही कई पुलिसकर्मियों ने भी काफी सहयोग किया ।

इसमें जनपद अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह रघुवंशी, राष्ट्रीय महासचिव रजनी रघुवंशी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री हरचरन लाल गंगवार,राष्ट्रीय सचिव हिम्मत सिंह तोमर ,प्रदेश सचिव अनुज,जिला अध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,जिला संगठन सचिव ओमवीर,मीडिया प्रभारी जमशेद खान,विधि प्रकोष्ठ शाहिद खान,मंडल कोषाध्यक्ष पिंकी सिंह,जिला अध्यक्ष शीला कश्यप, संतोष शर्मा, प्रयंका तिवारी, शिवाली, राधा सिंह,अकरम, बाबू,एहतेशाम अली आदि अनेक लोग उपस्थित रहे ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *