बिहार- विभूतिपुर ( समस्तीपुर) प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर के प्रांगण मे 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता
आज द्वितीय दिन की कुश्ती मे 22 जोड़ी पुरुष पहलवान व 10 जोड़ी महिला पहलवान ने लगाया दाव। कुल 32 जोड़ी की कुश्ती मे 22 पहलवान विजय घोषित हुए ।तथा 10 जोड़ी पहलवान का कुश्ती बराबर पर रहा।विजय पहलवान मे सिपाही पहलवान, रौशन पहलवान कैलाश पहलवान, हारूल पहलवान, रिजावुल पहलवान, राजकुमार पहलवान, सूर्या पहलवान, दीपक पहलवान , पायल पहलवान अर्पिता पहलवान, सोनम पहलवान, शिवाणी पहलवान, राधा पहलवान विजय हुए।इस प्रतियोगिता मे दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, खगड़िया, गोरखपुर, नेपाल, पटना , गया , झारखंड, बेतिया, बगहा, समस्तीपुर आदि जगहो के पुरूष व महिला पहलवान भाग ले रहे।महिला पहलवान की कुश्ती आकर्षण का केंद्र बना रहता है।बता दे की कुश्ती का आयोजन दुर्गा पूजा के अवसर पर कमिटी दर्शको के मनोरंजन के लिए आयोजित करते है।लाखो की संख्या मे दर्शक इस कुश्ती को देखने के लिए दुर दुर से आते है।प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस कुश्ती का आयोजन किया जाता है।3 दिन तक चलने वाले दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल कल दिनांक 23-10-2018 को होगी।दंगल कुश्ती के निर्णायक कमलाकांत पहलवान व रामप्रीत पहलवान थे।कुश्ती का ऑखो देखा हाल अमर जी सुना रहे थे।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार