अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गैंग को सीबीगंज पुलिस ने दबोचा, दो ट्रक समेत तीन कार बरामद

सीबीगंज, बरेली। एसटीएफ लखनऊ व सीबीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया। यह गैंग वाहनों के चेचिस व इंजन नंबर बदलकर उन्हें बेच देता था। आरोपियों के पास से दो ट्रक, तीन कार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ लखनऊ के प्रभारी दिलीप कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि सीबीगंज के परसाखेड़ा मे एक शीतल पेय कंपनी के पास खड़े ट्रकों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर बदलकर उन्हें दूसरे नंबर से चलाया जा रहा है। जिसकी सूचना पर बीते शनिवार को एसटीएफ की लखनऊ शाखा ने सीबीगंज पुलिस से संपर्क कर परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव के साथ कई जगह छापेमारी की। टीम को अलग-अलग जगह से दो ट्रक व तीन कार बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने चार गाड़ी फर्जी गाड़ी के कागज, तीन एलुमिनियम की पट्टी, तीन प्लेट व सात मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने सीबीगंज के महेशपुरा के रहने वाले इम्तियाज अली, इकबाल हुसैन, भोजीपुरा के अजहर खान उर्फ चांद, बारादरी के आफताब, बहेड़ी के मोहम्मद वसीम व मुरादाबाद के मोहम्मद शमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। सीबीगंज के महेशपुर के रहने वाले इम्तियाज व इकबाल सगे भाई है। दोनों भाइयों ने वाहन के इंजन व चेचिस नंबर बदलने के मामले में पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि वह यह काम कई वर्षों से कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने लाखों रुपए के वारे न्यारे किए हैं। उन्होंने जगह-जगह अपनी संपत्ति बनाई है। बताया जाता है कि इम्तियाज अली की बेटी का 11 जून का निकाह है। लेकिन दोनों भाइयों को जेल जाने का कोई अफसोस नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *