ग़ाज़ीपुर- पटना -पीडीडीयू रेल खंड पर अंतरप्रांतीय रेल चोर गिरोह को दबोचने में बक्सर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ट्रेन में चोरी की योजना बनाते हुए चार चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।. पुलिस ने सभी के पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उनके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।. ये उक्त बाते जीआरपी बक्सर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने जीआरपी थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान कही।. उन्होंने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी थाना की पुलिस शुक्रवार की देर रात डुमरांव स्टेशन पर सिग्नल लाल करने वालों के खिलाफ गश्ती कर रही है। इसी बीच पुलिस ने देखा कि चार लोग स्टेशन के पीछे कुछ बाते कर रहे हैं। पुलिस जब पास गयी तो वो भागने लगे।किंतु दो आरोपित को जीआरपी कर्मियों ने पकड़ लिया। दो रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।जब दोनों से नाम पूछा गया तो दोनों ने अपना नाम कृष्णाब्रह्म (बिहार)थाना क्षेत्र के छतनवर का रहने वाला विद्यर्थी पासवान और शशिकांत पासवान बताया।वहीं दो भागे साथियों का नाम चौगाई( बिहार) का रहने वाला राजा महतो और बनहेरी गांव का रहने वाला अशोक चौधरी बताया। दोनों भागे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी किया तो एक अपराधी राजा महतो को शहर के बाबा नगर से गिरफ्तार किया. वही अशोक चौधरी को उसके गांव बनहेरी गांव से गिरफ्तार किया गया. वहीं चारों के पास से चोरी के सात समान और एक चाकू बरामद किया गया. चारो चोरों ने बताया कि चारों साथी मिलकर ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों का सामान चोरी करते है. जब किसी को सामान मिल जाता था. तब वह उतर जाते थे. इसके बाद सभी लोग अपने में सामानों का बटवारा कर लेते है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में चोरी करने वाले एक गैंग को पकड़ गया है. अन्य गैंग के गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट