अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन बदमाशों को दबोचा: चोरी की सात मोटरसाइकिलें, तमंचे जिंदा कारतूस बरामद

चंदौली- खबर जनपद चंदौली से मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम ने अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन बदमाशों को दबोच लिया, चोरी की सात मोटरसाइकिल तथा तमंचा कारतूस बरामद किया है। तीनों बदमाश मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस बरामद मोटरसाइकिल के बारे पता कर रही है कि कब और कहा से चोरी हुईं, इसकी पड़ताल में जुट गई है। बदमाशों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया। एसपी संतोष सिंह ने पुलिस के पलटवार से मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगने का दम भरा है।
मिनी महानगर मुगलसराय में आटो लिफ्टर गैंग ने हाल में कइयों की बाइकें उड़ा दीं। सिलसिलेवार बाइकें चोरी होने से पुलिस की आँख किरकिरी होने लगी थी। कोतवाली पुलिस को आटो लिफ्टर गैंग के बारे में जब पता चला तो पुलिस हरकत में इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा द्वारा टीम गठित कर चोरो की तलाश शुरु हुई कहा गया है कानून के हाथ लम्बे होते है ये मिशाल शिवानंद मिश्रा ने दिखा दिया मुखबिर की सूचना मिली कि जयपुरिया स्कूल के निकट दो बाइक पर सवार तीन बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे है तभी पुलिस फोर्स द्वारा पकड़े गए
पूछताछ में युवकों में एक गौतम कुमार निवासी करमा बसंतपुर सिमरी औरंगाबाद, दूसरा रामइकबाल ठाकुर निवासी डिहरी गोह औरंगाबाद बिहार एवं तीसरा सुजीत कुमार यादव निवासी सब्जी मंडी मुगलसराय का निवासी है। हालांकि सुजीत भी मूलत: बिहार के ही औरंगाबाद अंतर्गत अजनिया सिमरा गांव का है। सिपाहियों ने तलाशी ली तो गौतम एवं सुजीत के पास से एक-एक तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ। बदमाशों की निशानदेही पर निकट स्थित एक रेलवे हाल्ट स्थित झाड़ियों में छिपाकर रखी पांच बाइकें बरामद हुईं। सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि अपराध पर अंकुश के सारे जतन किए जा रहे हैं।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *