बिहार/मझौलिया- रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरा वृत उर्दू में अंडा नही मिलने छात्र छात्राओं ने काटा जमकर बवाल।विद्यालय के छात्रों में सुजीत कुमार,दिल्लू कुमार,अनूपा कुमारी, सुनीता कुमारी, रोशनी खातून, चन्दा खातून, परवेज आलम, सनोज कुमार आदि छात्र छात्राओं ने बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना अंडा नही मिलने को लेकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान विद्यालय में मात्र दो ही शिक्षक उपस्थित थे जबकि प्रभारी प्रधानध्यापक अजय पाण्डेय अनुपस्थित थे।विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार साह ने बताया की प्रभारी प्रधानध्यापक ने मोबाईल फोन पर बताया की बैंक से अंडा योजना की राशी नही उठाव होने के चलते बच्चों को अंडा नही दिया गया है।विद्यालय में प्रभारी प्रधानध्यापक सहित कुल 6 शिक्षक है लेकिन दो ही शिक्षक उपस्थित थे।उपस्थित शिक्षकों में संतोष कुमार साह, अरविंद कुमार पाण्डेय ही विद्यालय में उपस्थित थे।जबकि cl में जहाना खातून,कृष्णा प्रसाद चौरसिया तथा मातृत्व अवकाश में प्रमिला कुमारी है।वही विद्यालय में स्वच्छता कोसो दूर है।बच्चों के साथ कुते भी मध्याहन भोजन का आनंद उठा रहे थे।इस संदर्भ में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया की इसकी जांच की जायेगी दोषी पाये जानेवालों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
अंडा नही मिलने से छात्र छात्राओं ने काटा जमकर बवाल
