अंडर-20 हॉकी टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल लाने पर सोमजीत नांदल का नांदल खाप ने किया भव्य स्वागत

हरियाणा/रोहतक- निकटवर्ती गांव बोहर स्थित नांदल खाप भवन में कोलाम्पुर में मलेशिया अंडर-20 हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हॉकी खिलाड़ी सोमजीत नांदल सुपुत्र जय सिंह नांदल का गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं तथा हजारों रूपयों के नोटों की मालाओं और शाल ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मिले रूपयों को सोमजीत ने आधे नांदल भवन व बोहर हॉकी क्लब को दान कर दिए। उल्लेखनीय है कि मलेशिया में अंडर-20 हॉकी टूर्नामेंट में भारत के युवा खिलाड़ी सिल्वर मैडल जीत कर लौटे हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नांदल खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की तथा मुख्य वक्ता इनेलो के जिला प्रधान सतीश नांदल थे।
मुख्य अतिथि सतीश नांदल ने सोमजीत नांदल को बधाई देते हुए कहा कि अधिक परिश्रम करें तथा नैतिकता का पालन करें और भारतीय टीम में ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश व खाप का नाम रोशन करें।
प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने युवाओं का आह्वान किया कि सोमजीत नांदल से प्रेरणा लें और गांव तथा देश का नाम रोशन करें। खाप युवा खिलाड़ियों तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को 20 अक्तूबर को 17वें खाप मिलन महासम्मेलन के अवसर पर सम्मानित करेगी।
इस सम्मेलन में हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के 58 गांवों के नांदल बंधु हर वर्ष की तरह भाग लेंगे। 19 अक्तूबर की सांय को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति अवार्डी प्रसिद्ध कलाकार प्रेम देहाती अपनी प्रस्तुति देंगे।
आज के कार्यक्रम में खाप प्रवक्ता मा. देवराज नांदल, सरपंच अजयपाल, रोहताश नांदल, सतीश नांदल, डॉ. सुरेश नांदल, कुलदीप अहलावत, धनीराम आर्य, अशोक ठेकेदार, बनी सिंह नांदल, प्रेम देहाती, कृष्ण कालिया, प्रवेश नांदल, देवेन्द्र वकील, सतपाल, सूरत सिंह, आशीष नांदल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *