चन्दौली- खबर यूपी के जनपद चन्दौली के पीडीडीयू नगर क्षेत्र से है,जहा जीटीआर ओवर ब्रिज पर रिलायंस जिओ कंपनी के अंडर ग्राउंड केबल शिप्टिंग कार्य करने के दौरान एक युवक तैतीस हजार बोल्ट के तार के चपेट में आने के झुलस गया। यह तो संजोग रहा है कि उक्त घटना में किसी जान छती नहीं हुई अन्यथा एक बड़ी अनहोनी घटना से इनकार कर पाना संभव नहीं हो पाता। दरसल विगत कुछ माह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के जीटीआर ओवर ब्रिज को चौड़ीकरण करने का कार्य चल रहा है, आपको बता दें कि हिंदुस्तान की प्रतिष्ठित कंपनियों में सुमार रिलायंस जिओ कंपनी का केबल एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का कार्य भी साथ में चल रहा है। इसी क्रम में फाइबर केबल के लिए जगह- जगह दो- दो फिट की गड्ढा खोदकर फाइबर बॉक्स को उसके अंदर शिफ्ट किया जा रहा है इसी क्रम में मजदूर गड्ढा खोदकर ज्यों ही केबल को खींचना चालू किया वैसे ही रिलायंस की केबल में 33000 वोल्ट की विधुत धारा प्रवेश कर गई जिसे कार्य कर रहा मजदूर लगभग 35 से 40 प्रतिशत झुलस गया आसपास के लोगों ने उसे उपचार हेतू आनन फानन में महिला प्रश्नोत्तर केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उसकी स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है ।
रंधा सिंह चन्दौली