वाराणसी/बाबतपुर-शुक्रवार को देर रात दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते वाराणसी से दिल्ली जाने वाली विमानें शुक्रवार को पहले रिशेड्यूल कर दी गयी उसके बावजूद भी विमान 3.30 घंटे के देरी से हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी जिसमें इंडिगो एयरलाइंस की 6 ई 826 तथा स्पाइस जेट एयरलाइंस की एसजी- 2538 ये दोनों विमान अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे से विलम्ब से रात्रि 12.30 बजे हवाईअड्डे से प्रस्थान किये। विमान विलम्बित होने के चलते दिल्ली जाने वाले यात्री देर रात तक हवाईअड्डे के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैठकर इंतजार किये
इस बारे में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन प्रबंधक अभिजीत ने बताया कि दिल्ली में मौसम खराब होने व धूलभरी आंधी के चलते विमान विलंबित हुए।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)पिंडरा बाबतपुर एयरपोर्ट