होली से पहले बरेली से उड़ान तय, एलायन्स और एयर इंडिको के जहाज उड़ान के लिए तैयार

बरेली। लम्बे इंतजार के बाद बरेली से दिल्ली और लखनऊ की दूरी जहाज से तय की जा सकेगी। एयरपोर्ट पर इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। एलायन्स और एयर इंडिको के जहाज उड़ान भरने के लिए तैयार है। इनमें एयर इंडिया मार्च के पहले हफ्ते से उड़ान भर सकती है। वहीं इंडिको का जहाज अप्रैल से उड़ेगा। इतना तय है कि पहली उड़ान बरेली से दिल्ली की होगी। इसका किराया भी 18 सौ से 25 सौ के बीच निर्धारित होगा। स्मार्ट शहर में लम्बे समय से एयरपोर्ट से दिल्ली और लखनऊ के लिए हवाई सेवा की तैयारी की जा रही थी। लम्बे समय से चल रही तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। दो कंपनियों ने अपने जहाज उड़ाने के लिए तैयारी भी कर ली है। एयरलान्स कंपनी के जहाज होली से पहले और इंडिको कंपनी का जहाज अप्रैल में उड़ान भर सकेगा। इसके लिए बरेली एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए दो हेंगर तैयार किए गए हैं। जिसके चलते एक बार में दो हवाई जहाज उड़ सकेंगे। वैसे तो तत्कालीन सीएम मायावती ने मयूर चेतना वन हवाई पट्टी का बनाकर रणनीति तैयार की थी। तब गौतमबुद्व एयर टर्नल नाम रखा गया था। लेकिन ये हवाई पट्टी पूरी तरह सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार में बनकर तैयार हुई है। इसलिए इसका नामकरण नाथ नगरी होने की उम्मीद है। सरकार ने बड़ा बाईपास से एयरपोर्ट को जोडने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने फोरलेन रिंगरोड के लिए 194 करोड़ स्वीकृत किए हैं। रिंग रोड इंवर्टिस यूनिवर्सिटी से शुरू होकर सेटेलाइट आएगा और यहां से एयरपोर्ट होते हुए बड़ा बाईपास को जोड़ेगा। इससे बीस किलोमीटर सड़क फोरलेन होगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने हवाई पट्टी पर दो हेंगर तैयार किए हैं। जिससे एक बार में दो हवाई जहाज उड़ सकेंगे। जिसके चलते दिल्ली-लखनऊ जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। हवाई यात्रा के चलते जहां लोगों का कीमती समय की बचत होगी। वहीं सुलभ यात्रा भी सफल हो सकेगी। एक साथ बड़ी संख्या में यात्री सवार होकर यात्रा कर सकेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *